यह हादसा रुद्र प्रयाग जिले के रैंतौली के पास हुआ है । सवार यात्री बद्रीनाथ दर्शन करने जा रहे थे
उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की तुरन्त मौत हो गाई और 13 घायल हुए । बताया जा रहा है की टोटल 23 यात्री सवार थे । और ये यात्री उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बताएं जा रहे है। दुर्घटना स्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम जांच शुरू कर रही है और पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी सहायता कर रहे है। और घायल हुऐ लोगो को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। और साथ ही गंभीर घायल हुए यात्रियों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है।
बचाने गए व्यक्ति की भी मौत
जहां पर यह दुर्घटना हुए वही पर रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा था जहा से तीन मजदूर यात्रियों को बचने के लिए नदी मे कूद गए । जिसमें से दो मजदूर तो वापस नदी के बाहर आए परंतु एक की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि जहा पर traveller गिरी वह 250 फिट गहरी थी
दुर्घटना स्थल की कुछ तस्वीरें देखिए……
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के कम पुष्कर धामी ने कहा – मुझे इस हादसे से बहुत दुख हुआ और साथ ही कहा एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें यात्रियों के बचाव के कार्यों मे लगी हुई है। हादसे से चोटिल हुए यात्रियों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर इलाज के लिए भेज दिया गया है और साथ ही डीएम को घटना की जांच के आदेश भी दिए गए है।