T20 World Cup 2024 English team ने ओमान को हराया ही नही बल्कि ओमान को हरा कर ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसको किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, ओमान की टीम टॉस हर के पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरती है ओमान की तरफ से पी.अथावले और के. प्रजापति बैटिंग करने आते हैं परंतु p. athavale तीसरी ही बॉल पर जोफरा आर्चर का शिकार बन जाते उनके जाने बाद ओमान टीम के कप्तान A.llyas आते जो 10 बॉल पर अपना विकेट de kar पवेलियन लौट जाते ऐसे ही एक के बाद एक विकेट गिरते ही 13.2 वोवर में 47 रन बना कर all आउट हो जाती है इंग्लिश टीम की तरफ से अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया गया और रशीद 4 और j.archer and m. wood ne 3-3 विकेट लिए ।
47 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम, इंग्लैंड की तरफ सबसे पहले बैटिंग करने आते हैं P.salt and बटलर, P.salt पहली दो बॉल पर 2 six लगा कर अगली बॉल पर विकेट गवा बैठते है उसके w Jack’s आते जो 7 बॉल खेल कर आऊट ही जाते फिर आते जानी बेरिस्टो दूसरे ओवर की लास्ट बॉल पर चौका लगा देते, इंग्लैड ने दो ओवर में 24/2 स्कोर होता है अगला ओवर बिलाला खान लेके आते है और सामने होते है जोस बटलर जो 5 बाउंड्री लगा कर 24 रन इस ओवर में बनाए और scroe हो गया 46/2 जीत से महज 1 रन दूर थी इंग्लैड चौथे ओवर ki पहली बॉल पर जॉन अबरार स्टोरी फैयाज भट्ट को चौका लगा दिया और मैच को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 48 रन 3.1ओवर यानी 19 गेंद में ही 47 रन के चेस कर के अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी किया। आइए उसपर पर एक नजर डालते है।
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंद पर इतिहास की सबसे बड़ी जीत
दोस्तो, इंग्लैंड ने गेंद के हिसाब से ओमान per t20 World Cup के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इंग्लैड ने 101 बॉल रहते ही मैच को में जीत लिया। इससे पहले इतनी बड़ी जीत t20 वर्ल्ड कप में किसी ने नही कर पाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जो कि 2014 में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाप 90 गेंद रहते ही टी20 वर्ल्ड कप में जीत अपने नाम की किया था।
टी20 वर्ल्ड कप में बॉल के हिसाब से सबसे बड़ी जीत
90 बॉल-श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, 2014
81 बॉल-भारत बनाम स्कॉटलैंड, 2021
86 बॉल-ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, 2024
88 बॉल उगांडा बनाम न्यूजीलैंड,2024
101 बॉल-इंग्लैंड बनाम ओमान, 2024 (सबसे बड़ी जीत)
इंग्लैंड सुपर 8 में क्वालीफाई कर सकती है क्या?
इंग्लैड की ओमान पर इस जीत से सुपर 8 में आने की संभावना जताई है। इंग्लैड गुप बी में तीसरे स्थान पर 3 अंक के साथ है वही स्कॉटलैंड 5 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं दोनों टीमों के हाथ में एक-एक मैच है। स्कॉटलैंड का अगला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाप है। स्कॉटलैंड क्वालीफाई करने केलिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड नामीबिया से जीत हासिल करती है और आस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड से जीत हासिल करती है तो इंग्लैंड सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वैसे दोनों टीमों के (स्कॉटलैंड और इंग्लैड) अंक 5-5 ही रहेंगे परन्तु इंग्लैड अपने एक्सी रन रेट की वजह से सुपर 8 में प्रवेश कर जाएगी।