स्टाइनिस और टी.हेड की हाफसेंचुरी ; स्कॉटलैंड की हार से सुपर 8 में पहुंचा इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के 35 वें मुकाबले में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया (2 बॉल पहले ही)। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग किया।
स्कॉटलैंड पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाया। स्कॉटलैंड की तरफ़ से B. मैकमुलन ने अर्धशतकीय (34 बॉल पर 60 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 2 चौके जड़े) खेली। ऑस्ट्रेलिया 180 रन के टारगेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खो कर मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड को हुआ फायदा क्योंकि अगर स्कॉटलैंड इस मैच को जीत जाती तो उसके प्वाइंट इंग्लैंड से ज्यादा हो जाती और इंग्लैंड सुपर 8 मे क्वालीफाई नहीं कर पाती। परन्तु स्कॉटलैंड की इस हार से इंग्लैंड सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया हालाकि इंग्लैड और स्कॉटलैंड के प्वाइंट 5-5 ही है पर इंग्लैंड का रन रेट स्कॉटलैंड से ज्यादा होने की वजह से सुपर 8 में जगह बनाई है
आस्ट्रेलिया की तरफ़ से हेड 68 रन , स्टोइनिस 59 रन और डेविड 24 रन की पारी खेली। डेविड ने 19 वें ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगा कर मैच को अपने नाम किया है आस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल और स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट और सफ्यान ने 2-2 विकेट लिए ।
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन (स्टोइनिस ने 59 रन 29 बॉल पर बनाए) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया