दार्जिलिंग ट्रेन हादसे में 60 घायल,15 लोग की मौत:

सोमवार सुबह 9:00 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को एक मालगाड़ी ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बुरी तरह प्रभावित हुए। एक गार्ड और दो लोको पायलट समेत मिला कर अब तक 15 सव मिले है, जबकि 60 घायल भी हुए हैं।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं। नॉर्थ – ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा जिस ट्रैक पर दुर्घटना हुई हैं, उसको रात तक चालू कर दिया जायेगा।

टक्कर इतनी तेज हुई है कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा मे लटक रहा था और दो डिब्बे पटरी से हट गए थे रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ, रेलवे और बंगाल के अधिकारी भी इस ऑपरेशन में लगे हुए है

यह हादसा कैसे हुआ ?

बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदाह जा रही थी। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रूईधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी थी। इसी बीच पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी “आशंका यह भी जताई जा रही है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया जिससे यह हादसा हुआ।”

दुर्घटना की कुछ तस्वीरें :

हादसे में मालगाड़ी के इंजन से तीन डिब्बा हुए बुरी तरह बेकार
हादसे के दौरान आसपास ने घायलों और अन्य पैसेंजर को मदद पहुंचाई ।

पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने कहा – रेल दुर्घटना के बारे मे जानकर अत्यंत दुख हुआ। और राहत और बचाव के लिए एंबुलेंस एसपी डॉक्टर जिलाधिकारी एवं रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Leave a comment