KKR vs SRH head to head record 2024 final IPL : कौन जीतेगा इस महा मुकाबला को? क्या कहते है अकड़े जाने!!

KKR vs SRH head to head 2024 final IPL match : 17 वे सीजन का फाइनल KKR (कोलकाता) और SRH (हैदराबाद) के बीच फाइनल मुकाबला 26 मई को MA Chidambaram Stadium me hoga ।

KKR vs SRH IPL 2024 ka 17 वे सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जायेगा । श्रेयस अय्यर ने कोलकाता पहले क्वालीफायर में हैदराबाद की टीम को हरा कर फाइल में पहुंची थी वही दुसरी तरफ हैदराबाद पहले क्वालीफायर में KKR se हारने के बाद तीसरे क्वालीफायर में आरआर को 36 run से हरा कर फाइल तक का रास्ता साफ किया

जाने KKR vs SRH किसका पालरा भारी है:

KKR ने 2024 के पहले 2012, 2014और 2021 में फाइल मैच खेल चुकी है। जिसमे से गौतम गंभीर के नेतृत्व में 2012 में पहली बार चेन्नई को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की और 2014 में पुनः गौतम गंभीर के नेतृत्व में पंजाब को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया और 2021 में CSK से हर कर दूसरे स्थान पर रहे थे इस तरह केकेआर 2024 में चौथवही बार फाइल में जगह बनाया है वही दूसरी तरफ हैदराबाद की बात करे तो हैदराबाद ने भी 2 बार फाइल में पहुंच चुकी है जिसमे से पहली बार डेविड वार्नर के नेतृत्व में 2016 में पहुंची ही nhi बल्कि RCB को हरा कर ट्राफी आपने नाम भी की थी और दुसरी बार 2018 में फायनल में पहुंच कर चेनाई से 8 विकेट से हर कर दूसरे स्थान पर रही थी और 2024 e Hyderabad अपना तीसरा फाइल मुकबला KKR se करेगी इस तरह केकेआर ने हैदराबाद से ज्यादा फाइल खेले और एक आईपीएल ट्राफी भी ज्यादा जीत चुकी इस हिसाब से KKR (कोलकाता) हैदराबाद पर भारी पड़ सकता है।

कोलकाता और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले और कौन ज्यादा मजबूत है:

दोनो टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 बार एक दूसरे के आमने सामने आ चुकी है ,जिसमे से कोलकाता ने 18 बार हैदराबाद को हराया है वहीं हैदराबाद की बात करे इसने कोलकाता को 9 बार हराया है । इन दोनो टीमों के जीत का अनुपात 4:2 का हैं और पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो केकेआर ने 4 मैच आपने नाम की वही हैदराबाद ने केवल एक मैच ही जीत सकी, अब तक के अकड़ो के हिसाब से KKR SRH मजबूत लगती है।

KKR vs SRH हाईएस्ट स्कोर :

KKR ने हैदराबाद के खिलाप अपना हाइएस्ट स्कोर 208 बनाया है 2024 में और मैच को 4 run से जीता भी था वही बात करे पूरे आईपीएल इतिहास में केकेआर का सबसे बड़ा स्कोर दिल्ली के खिलाप 272 रन बनाया था और सबसे कम स्कोर 67 जो मुबाई के खिलाप था।

वही हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर 287 है जो की आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है और यह 2024 में बैगलोर के खिलाफ बनाया था । हैदराबाद ने केकेआर के खिलाप सबसे बड़ा स्कोर 228 रन बनाया है।

केकेआर के लिए नरेन का अनोखा रिकॉर्ड:

वेशटेंडीज के नरेन KKR के लिए इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो KKR ke पिछले 3 फायनल खेल चुके है और अगर इस बार भी खेलते है तो वह 4 फाइनल मुकाबला होगा । 2024 में तो नरेन के KKR की विरोधी टीमों के गेंद गेंदबाजों को अपने बल्ले से कसके धूल चटाई और साथ ही बैट्समैन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया है नरेन इस सीजन में KKR के लिए 14 मैच में 179.85 की स्ट्राइक से 482 रन बनाए जो की केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए गए है और साथ की 13 विकेट भी अपनी नाम किए। और केकेआर आईपीएल की वह पहली टीम है जिसने फाइनल मुकाबले में 200 रन के टारगेट का पीछा की थी।फाइनल मैच का सबसे बड़ा स्कोर गुजरात के नाम है जो की 2023 में CSK ke खिलाफ 214 रन बनाए थे पर यह मैच csk ne जीत कर ट्राफी आपने नाम की थी ।

Leave a comment