Stock market : लोकसभा चुनाव के नतीजे पर भविष्यवाणी की शंकर शर्मा ने बताया कैसी रहेगी Stock market की चाल.
Stock market today: LTCG को वापस लिया जा सकता है अगर इंडिया में सत्ता आई तो जिससे बाजार में तेजी आएगी।
Loksabha election 2024 : भारतीय स्टॉक मार्केट के एक्सपर्टीज शंकर शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी भविष्यवाणी दी और साथ में उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए की सीटों की संख्या उम्मीद के मुताबिक रही स्टॉक मार्केट में कोई खास तेजी नहीं आएगी बल्कि गिरावट भी देखने को मिल सकती है परंतु दूसरे विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया सत्ता पर कब्जा करने में कामयाब रहा तो स्टार्टिंग दौर में स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आ सकती है लेकिन कुछ दिनों बाद बाजार में जोरदार तेजी भी आने के चांस रहेंगे
शंकर शर्मा ने लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तरह के अनुमान बताए हैं उन्होंने पहले अनुमान में यह लिखा है कि अगर बीजेपी एनडीए उम्मीद वालों के मुताबिक बताया जा रहे अंक के साथ सत्ता में आएगी तो भारतीय स्टॉक मार्केट में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिल सकती और इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि सूरत में मार्केट में थोड़ी बहुत गिरावट भी आ सकते हैं
शंकर शर्मा ने अपने पोस्ट में दूसरे अनुमान में लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर लिखा अगर इंडिया गठबंधन सत्ता पर कब्जा होने में कामयाब हो जाते हैं तो शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट आएगी परंतु इसके बाद इंडियन शेयर मार्केट में जोरदार तेजी भी लौटेगी उन्होंने इस तेजी के कारण को यह भी बताया की इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है तो LTCG को घटकर शून्य कर दिया जाएगा जैसे कि वह पहले भी कर चुके हैं
Kya hota kya hota LTCG :
यदि कोई निवेशक 1 साल के भीतर ही म्युचुअल फंड या एक्टिविटी शेयर्स में अपनी अपनी होल्डिंग को बेच देता है तो केवल 15 विदेशी साल्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स निवेदक को देना होता है परंतु अगर कोई निवेशक एक्टिविटी शेयर्स या एक्टिविटी व म्युचुअल फंड में निवेश को 1 साल तक होल्ड करने के बाद उसे बेचता है तो ₹100000 से ज्यादा के मुनाफे वाले रकम पर निवेशक को 10 फीदसी से लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन टैक्स का भुगतान करना होता है
LTCG लगने और हटाने का इतिहास
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश करते तत्कालीन एक लाख रुपए से अधिक के आया पर 10 विदेशी के रेट लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन लगने का फैसला लिया था सबसे पहले 1992 में तब के वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने LTCG लगाया था तब टैक्स रेट 20 हुआ करता था।
1999 में पुनः वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने शेरों पर इसे घटकर 10 फिर से कर दिया लेकिन 2004 में यूपी सरकार जब सत्ता में आए तब तत्कालीन वित्त मंत्री चिदंबरम ने इसे पूरी तरह खत्म करके security transaction tax (STT) लगा दिया .
क्या LTCG अभी भी लागू है?
प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक के पूंजीगत लाभ को पूंजीगत लाभ कर से छूट दी गई है। इक्विटी निवेश/शेयरों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर की दर लाभ पर 10% लागू रहेगी। दूसरी ओर, शेयर या इक्विटी निवेश पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर 15% लगाया जाएगा।